मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर : सब्जी उगाने वाले किसानों का बुरा हाल, नहीं मिल रहा खरीददार, सड़ रहीं सब्जियां

छतरपुर: जिले के नौगांव थाना के अंतर्गत किसानों द्वारा अधिकतर सब्जी का उत्पादन किया जाता है. टमाटर, बैंगन, गोभी, बंदगोभी और दूसरी सब्जियों का उत्पादन यहां किसान करते हैं. लेकिन लॉकडाउन के चलते सब्जियों का परिवहन नहीं हो पा रहा है. जिसके कारण सब्जियां छतरपुर जिले से बाहर नहीं जा पा रही हैं.

Vegetable farmers are not getting the cost money
सब्जी किसानों को नहीं मिल पा रही लागत राशि

By

Published : Apr 19, 2020, 10:39 PM IST

छतरपुर: जिले के नौगांव थाना के अंतर्गत किसानों द्वारा अधिकतर सब्जी का उत्पादन किया जाता है. टमाटर, बैंगन, गोभी, बंदगोभी और दूसरी सब्जियों का उत्पादन यहां किसान करते हैं. लेकिन लॉकडाउन के चलते सब्जियों का परिवहन नहीं हो पा रहा है. जिसके कारण सब्जियां छतरपुर जिले से बाहर नहीं जा पा रही हैं. किसानों को स्थानीय स्तर पर ही अपनी सब्जियां बेचनी पड़ रही है. ऐसे में किसानों को अपनी फसल की उचित कीमत नहीं मिल पा रही है. कई किसानों की फसलें तो खेत पर ही सड़ रही हैं.

किसानों का कहना है कि उन्हें ₹2 से ₹5 किलो के बीच में टमाटर और दूसरी सब्जियां बेचनी पड़ रही हैं. जिससे उनकी लागत भी ठीक ढंग से नहीं निकल रही है. जिसके कारण किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हुआ है. किसान अब भुखमरी की कगार पर हैं अन्य लोगों को तो सरकारी सहायता मिल जाती है. लेकिन सब्जी किसानों को किसी भी प्रकार की सहायता मिलने की आशा नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details