छतरपुर। तेज रफ्तार यात्री बस देर रात ओवर ब्रिज से टकरा गई, इस हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 12 यात्रियों को गंभीर चोटें आईं. बस में मौजूद सभी यात्री घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पाताल में भर्ती कराया गया है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बस में करीब 88 यात्री मौजूद
देर रात 1 बजे सागर से इलाहाबाद जाने वाली बस कोतवाली क्षेत्र में महोबा बाई-पास पर ओवर ब्रिज से टकरा गई. बस में करीब 88 यात्री मौजूद थे. हादसे में मृत यात्री कौन थे और कहां के रहने वाले थे, ये अब तक नहीं पता चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.