मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर : लाखों के जमाने में महज 500 में संपन्न हो गई शादी - गढ़ीमलहरा

छतरपुर के गढ़ीमलहरा के तिवारी परिवार ने सिर्फ 500 रुपए में शादी कर समाज को एक नया संदेश दिया है.

tiwari-family-of-chhatarpur-did-marriage-in-only-500-rupees
लाखों के जमाने में महज 500 में संपन्न हो गई शादी

By

Published : Nov 28, 2019, 12:09 AM IST

छतरपुर।आज के जमाने में जहां लोग शादियों में लाखों रूपए खर्च करते हैं, वहीं जिले में एक ऐसी भी शादी हुई है. जिसका खर्च महज 500 रुपए है. न तो इस परिवार ने दहेज दिया और न ही बेहतरीन सजावट में पैसे खर्च किए.

लाखों के जमाने में महज 500 में संपन्न हो गई शादी


गढ़ीमलहरा के पड़वाहा गांव के तिवारी परिवार ने समाज के लिए एक अनोखी मिसाल पेश की है. जिसमें कटनी निवासी एक तिवारी परिवार की लड़की की शादी उसकी मौसी ने की है. रश्मि की मां का देहांत हो गया था और पिता लकवा से ग्रसित है. रश्मि की शादी करा समाज को एक संदेश दिया है इस परिवार ने. जानकारी के मुताबिक रश्मि की मां के देहांत के बाद रश्मि का लालन-पालन उसकी मौसी अर्चना तिवारी ने किया था.


रश्मि के बड़े होने के बाद उसकी मौसी अर्चना ने गढ़ीमलहरा के तिवारी परिवार से बिना दहेज की शादी के लिए रजामंद हुए से तय कर दी. जिसके बाद गढ़ीमलहरा के प्रसिद्ध बगराजन माता मंदिर से महज ₹500 के खर्च में पूरी शादी का कार्यक्रम पूरा किया गया. दूल्हा-दुल्हन ने वरमाला और अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे मंदिर में लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details