दो बाइकों में चार लोगों के साथ दूल्हा पहुंचा दुल्हन के घर, अब साइकिल से दुल्हन लेकर लौटेगा घर - chhatarpur police
उत्तर प्रदेश के चमरूआ गांव से युवक बाइक पर सवार होकर गर्रौली होते हुए धसान नदी के पुल से टीकमगढ़ जिले के पलेरा क्षेत्र में शादी करने पहुंच गया.
दो बाइकों में चार लोगों के साथ दूल्हा पहुंचा दुल्हन के घर
छतरपुर: जिले के नौगांव थानांतर्गत गर्रौली चौकी क्षेत्र के सड़क मार्ग से लॉकडाउन के चलते एक दूल्हा बाइक पर सवार होकर दुल्हन लेने निकल पड़ा. उत्तर प्रदेश के चमरूआ गांव से युवक बाइक पर सवार होकर गर्रौली होते हुए धसान नदी के पुल से टीकमगढ़ जिले के पलेरा क्षेत्र में शादी करने पहुंच गया. जिसके बाद मंगलवार को दूल्हा बाइक की जगह साइकिल से अपनी दुल्हन लेकर घर लौटेगा.