छतरपुर। प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था का तो पहले से ही बुरा हाल है, लेकिन अब छात्र- छात्राओं के स्कूल में झाड़ू लगाने का वीडियो सरकार के दावों को मुंह चिढ़ाता नजर आ रहा है. अब बच्चों से खुलेआम स्कूल प्रांगण में झाड़ू लगवाने का काम भी शिक्षक करवाने लगे है. छतरपुर जिले के नौगांव जनपद के संकुल केन्द्र हरपालपुर के प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं का झाड़ू लगाते लगाते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
स्कूल में छात्राओं का झाड़ू लगाते हुए वीडियो हुआ वायरल, प्राधानाध्याक ने दी ये दलील - school headmaster
छतरपुर जिले के हरपालपुर के सरकारी स्कूल की छात्राएं झाड़ू लगाती दिखाई दे रही हैं. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं. वहीं स्कूल प्रधानाध्यापक का कहना है कि कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण छात्राओं को झाड़ू लगानी पड़ती है.
स्कूल परिसर में झाड़ू लगाती छात्रा का वीडियो वायरल
वीडियो वायरल होने के संबंध में जब स्कूल के प्रधानाध्यापक से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि छात्राएं स्कूल के अंदर झाड़ू लगा कर बैठती हैं. उनका कहना है कि स्थानीय निकाय ने झाड़ू लगवाने की कोई व्यवस्था नहीं की है.
वहीं जब शिक्षा विभाग के विकासखंड समन्वयक विनोद गुप्ता से बात की गई, तब उन्होंने स्कूली छात्राओं से मिड-डे मील की थाली तक धुलवाने की बात कबूल की है. जिसके बाद एक बार फिर शिक्षकों की लापरवाही सामने आई है.
Last Updated : Oct 18, 2019, 9:53 AM IST