मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पढ़ाई की बजाय स्कूल में झाड़ू लगाते दिखे बच्चे, कैसे मुकम्मल होगा भविष्य? - छतरपुर न्यूज

छतरपुर जिले के महोई खुर्द गांव के चमारन पुरवा के सरकारी स्कूल में छात्राएं पढ़ाई छोड़कर स्कूल की साफ-सफाई कर रही हैं, इनमें कक्षा एक से लेकर 5वीं तक की छात्राएं शामिल हैं.

students-sweeping-in-government-primary-school-chamaran-purva-in-chhatarpur
झाड़ू लगाते बच्चे

By

Published : Feb 5, 2020, 10:15 AM IST

Updated : Feb 5, 2020, 1:07 PM IST

छतरपुर। महोई गांव के चमारन पुरवा शासकीय प्राथमिक शाला में मासूम बच्चों से झाड़ू लगवाया जा रहा है, जबकि बच्चे अपना भविष्य मुकम्मल करने के लिए स्कूल जाते हैं, लेकिन जिम्मेदारों ने कॉपी कलम वाले हाथों में झाड़ू पकड़ा दिया है, बच्चों ने बताया कि स्कूल में सफाईकर्मी नहीं होने के चलते उन्हें ही पूरे परिसर की साफ-सफाई करनी पड़ती है.

पढ़ाई की बजाय स्कूल में झाड़ू लगाते दिखे बच्चे

इस मामले में जब एडीएम प्रेम सिंह चौहान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बच्चों से झाड़ू लगवाना गलत है. अगर स्कूल प्रबंधन बच्चों से इस तरह का व्यवहार करता है तो शिक्षकों के साथ संबंधित अधिकारियों पर भी कार्रवाई जाएगी, एडीएम ने जिला शिक्षा अधिकारी से बात करने की बात भी कही है.

एडीएम भले ही मामले में कार्रवाई की बात कर रहे हैं. जिले में इस तरह के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. जिनमें बच्चे कहीं मध्याह्न भोजन की थाली साफ करते नजर आए तो कहीं झाड़ू लगाते हुए. इन मामलों में जब तक जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं होगी, ये रुकेंगे नहीं.

Last Updated : Feb 5, 2020, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details