छतरपुर। होली का त्योहार आते ही चारों ओर रंग और गुलाल नजर आने लगता है. प्रदेश में कई जगह लोग होली के दो दिन पहले से ही प्री होली सेलिब्रेशन करते नजर आ रहे हैं. वहीं छतरपुर में प्री होली सेलिब्रेशन के बहाने कुछ बाहरी छात्र महाराजा कालेज में घुस गए और छात्राओं को रंग-गुलाल लगाने लगे. जानकारी मिलने के बाद प्रबंधन ने उन्हें कॉलेज से बाहर निकाला.
छतरपुर: प्री होली सेलिब्रेशन के बहाने महाराजा कॉलेज में बाहरी छात्रों ने छात्राओं से की अभ्रदता - एमपी न्यूज
होली का त्योहार आते ही चारों ओर रंग और गुलाल नजर आने लगता है. प्रदेश में कई जगह लोग होली के दो दिन पहले से ही प्री होली सेलिब्रेशन करते नजर आ रहे हैं. वहीं छतरपुर में प्री होली सेलिब्रेशन के बहाने कुछ बाहरी छात्र महाराजा कालेज में घुस गए और छात्राओं को रंग-गुलाल लगाने लगे
महाराजा कालेज में कुछ बाहरी छात्र हुड़दंग करते हुए अंदर आ गए और छात्राओं को रंग-गुलाल लगाने लगे. छात्राओं का कहना है कि उन्होंने अभद्रता करते हुए गुलाल लगा रहे थे. जानकारी मिलते ही कॉलेज प्रबंधन हरकत में आया और प्रोफेसर एसके जैन अपनी टीम को लेकर कॉलेज में आने वाले लड़कों की पड़ताल कर उन्हें कॉलेज से बाहर भगाया.
कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा कामना गुप्ता का कहना है कि अचानक होली का हुड़दंग शुरू होने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कुछ लड़के अचानक कॉलेज परिसर में घुस आए थे और जबरन रंग लगा रहे थे. वहीं कॉलेज में पढ़ाने वाली महिला प्रोफेसरों का कहना है कि होली को सही ढंग से और उसी दिन मनाया जाए तो अच्छा है. कॉलेज में सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी पर तैनात हेमंत सिंह ने बताया कि मना करने के बाद भी वे छात्र धमकी देकर अंदर घुस गए.