छतरपुर। पर्यटन नगरी खजुराहो में भगवान शिव के कई मंदिर हैं, लेकिन जिस मंदिर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो सबसे अलग है. मंतगेश्वर मंदिर खजुराहो का इकलौता ऐसा मंदिर है, जो अपने महत्व और शानदार बनावट से पूरी दुनिया में अपनी पहचान रखता है. मंदिर करीब 11 सौ साल पुराना है.
9वीं सदी में बने इस मंदिर के भीतर करीब 18 फीट का शिवलिंग मौजूद है. पुजारी बताते हैं कि शिवलिंग के नीचे मरकत मणि भी मौजूद है. शिवलिंग को छूने से सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. शिवलिंग को छूने से हाथों पर चीटियों का चलना प्रतीत होता है, जो मरकत मणि की मौजूदगी को दर्शाता है.