मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सृष्टि शर्मा बनीं सिविल जज,परिवार और टीचर्स ने जताई खुशी

छतरपुर जिले की रहने वाली सृष्टि शर्मा ने सिविल जज की परीक्षा पास कर जिले और आपने पिता का नाम रोशन किया है, लोग लगातार सृष्टि को बधाइयां देने आ रहे है.

सृष्टि शर्मा अपने पिता औप शिक्षक के साथ

By

Published : Aug 25, 2019, 9:40 AM IST

छतरपुर। सिविल जज की परीक्षा पास कर सृष्टि शर्मा ने छतरपुर जिले के नाम को रोशन किया है .सृष्टि अभी 26 साल की हैं, उसने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजन को देते हुए कहा कि बिना परिवार के सहयोग के उन्हें ये उपलब्धि नहीं मिलती, उनका कहना है कि आज वे जो कुछ भी है वो अपने माता-पिता और टीचर्स के वजह से है .

सिविल जज बनी छतरपुर की सृष्टि शर्मा
सृष्टि ने अपनी इस सफलता का मूल मंत्र बताते हुए कहा कि वे दिन में 8-9 घंटे लगातार पढ़ाई करती थीं, किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए एक रूटीन बनाना पढ़ता है और उसके हिसाब से काम करना पढ़ता है.सिविल एग्जाम कि तैयारी करने वाले उन सब स्टूडेंट्स से वो ये कहना चाहती है कि अगर मन को एकाग्र कर पढाई की जाए तो सफलता अपने आप मिल जाएगी.सृष्टि के पिता एवं उनका पूरा परिवार उसकी इस सफलता से काफी खुश है,उन्हें इस बात का गर्व है कि उनकी बेटी ने ना सिर्फ छतरपुर जिले में बल्कि पूरे मध्यप्रदेश में उनका नाम रोशन कर दिया है.वहीं सृष्टि को पढ़ाने वाले शिक्षक ने उसकी इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि सृष्टि की इस सफलता ने उनकी अकेडमी का नाम रोशन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details