छतरपुर। संत रविदास की जयंती पर गढ़ीमलहरा में विशाल शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें अहिरवार समाज के साथ-साथ संत रविदास के अनुयायी शामिल हुए. शोभायात्रा में घोड़ा पालकी डीजे और रथ पर सजी संत रविदास की झांकी निकाली गई. साथ ही सिर पर कलश रखकर महिलाएं चल रही थी.
संत रविदास की जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा, संत रविदास के अनुयायी हुए शामिल - birth anniversary of Saint Ravidas
छतरपुर के गढ़ी मलहरा में संत रविदास की जयंती के अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें घोड़ा पालकी डीजे और रथ पर सजी संत रविदास की झांकी आकर्षण का केंद्र रही.
संत रविदास की जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा
गढ़ीमलहरा के वार्ड क्रमांक-14 में स्थित रविदास मंदिर से शुरू होकर शोभायात्रा किशोर गंज मोहल्ला स्टेट बैंक से होते हुए नगर के मुख्यमार्ग महतों के दरवाजे पुरानी शुक्रवारी बाजार से भ्रमण करती हुई वापस रविदास मंदिर पहुंची. जहां पर संत रविदास के अनुयायियों के द्वारा भंडारा का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस मौके पर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल अहिरवार, पुष्पेंद्र अहिरवार, परशुराम अहिरवार, संजू अहिरवार और समाज के प्रबुद्ध जन मौजूद रहे.