छतरपुर। छतरपुर में लंबे समय से लंबित पड़ी महाराजपुर नगर पालिका के वार्ड पार्षद चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया गुरुवार कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई.महाराजपुर नगर पालिका आरक्षण पर दावा आपत्ति के कारण लंबे समय से लंबित पड़ी हुई थी. महाराजपुर नगर में आरक्षण प्रक्रिया में 8 सीटें सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हुई. जबकि 4 सीटें पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं और 3 सीटें अनुसूचित जाति के लोगों को चुनाव लड़ने के लिए आरक्षित हुई.
छतरपुर: लंबे समय से लंबित महाराजपुर नगर पालिका वार्ड पार्षद चुनाव का आरक्षण हुआ संपन्न - Maharajpur ward councilor election reservation
गुरुवार को छतरपुर कलेक्टर कार्यालय में हुई वार्ड की आरक्षण प्रक्रिया में छतरपुर नगर पालिका और महाराजपुर नगर पालिका की वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया संपन्न हो गई.
वार्ड पार्षद चुनाव का आरक्षण हुआ संपन्न
इस प्रकार वार्डवार रहा आरक्षण:-
वार्ड 1-अनारक्षित महिला
वार्ड 2-अनारक्षित पुरुष
वार्ड 3-अनुसूचित जाति पुरुष
वार्ड 4-अनारक्षित पुरुष
वार्ड 5-पिछड़ा वर्ग पुरुष
वार्ड 6-पिछड़ा वर्ग महिला
वार्ड 7-अनारक्षित महिला
वार्ड 8-अनारक्षित महिला
वार्ड 9-अनुसूचित जाति महिला
वार्ड 10-अनारक्षित महिला
वार्ड 11-अनारक्षित पुरुष
वार्ड 12-अनुसूचित जाति महिला
वार्ड 13-अनारक्षित पुरुष
वार्ड 14-पिछड़ा वर्ग महिला
वार्ड 15-पिछड़ा वर्ग पुरुष