छतरपुर।गरीब जनता को तमाम योजनाएं के जरिए उन्हें लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन छतरपुर जिले के राजनगर नगर परिषद में प्रधानमंत्री के सपने को साकार नहीं होने दिया जा रहा है. कहने को तो चाय बेचने वाला जब देश का प्रधानमंत्री बने तो देश का उद्धार ही होगा, लेकिन जब चाय बेचने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति को आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा तो तमाम योजनाओं पर सवाल खड़े हो रहे है.
बता दें, राजनगर नगर परिषद में लक्ष्मी चंद जैन चाय बेचकर ही अपने परिवार का भरण पोषण करते चले आ रहे हैं, जिनके पास रहने के लिए मकान नहीं होने से उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन तो वर्षो पहले कर दिया, लेकिन उस योजना का लाभ अभी तक उन्हें नहीं मिल पाया है. जिसके बाद उन्होंने छतरपुर कलेक्टर से लेकर सागर संभाग, राजधानी भोपाल सहित प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली तक मदद की गुहार लगा डाली, लेकिन मिली तो बस तारीख और मायूसी.