मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकार की नीतियों से खफा अतिथि शिक्षकों का विरोध-प्रदर्शन, वादाखिलाफी का लगाया आरोप - Kamal Nath

छतरपुर जिले में अतिथि शिक्षक संघ ने कमलनाथ सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया. उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन दिया और उन्हें नियमित करने की मांग की है.

सरकार की नीतियों से खफा अतिथि शिक्षकों का विरोध-प्रदर्शन

By

Published : Jul 29, 2019, 3:29 PM IST

छतरपुर। जिले के अतिथि शिक्षक कमलनाथ सरकार की नीतियों से इन दिनों बेहद खफा हैं. अतिथि शिक्षक संघ ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. छतरपुर में करीब 200 से ज्यादा शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया और जिला शिक्षा अधिकारी को नियमित करने की मांग करते हुए आवेदन सौंपा.

शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन
लगभग 200 से अधिक अतिथि शिक्षक नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे. शिक्षक जिला शिक्षा अधिकारी को अपनी मांगों से संबधित आवेदन सौंपना चाहते थे, पर उनके वहां नहीं पहुचंने से शिक्षक भड़क गए. हंगामा बढ़ता देख एसडीएम मौके पर पहुंचे, लेकिन शिक्षक जिला शिक्षा अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. बाद में जिला शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां शिक्षकों ने अपनी मांगों से संबंधित आवेदन सौंपा. शिक्षकों का कहना है कि कमलनाथ सरकार ने चुनाव से पहले उन्हें नियमित करने का जो वादा किया था, उन्हें वो भूल गई है. लंबे समय से स्कूलों में पढ़ा रहे अतिथि शिक्षकों को बाहर निकाल दिया गया है, वहीं अन्य लोगों का भी फिलहाल कोई भविष्य नहीं दिखाई दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details