सरकार की नीतियों से खफा अतिथि शिक्षकों का विरोध-प्रदर्शन, वादाखिलाफी का लगाया आरोप - Kamal Nath
छतरपुर जिले में अतिथि शिक्षक संघ ने कमलनाथ सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया. उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन दिया और उन्हें नियमित करने की मांग की है.
सरकार की नीतियों से खफा अतिथि शिक्षकों का विरोध-प्रदर्शन
छतरपुर। जिले के अतिथि शिक्षक कमलनाथ सरकार की नीतियों से इन दिनों बेहद खफा हैं. अतिथि शिक्षक संघ ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. छतरपुर में करीब 200 से ज्यादा शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया और जिला शिक्षा अधिकारी को नियमित करने की मांग करते हुए आवेदन सौंपा.