मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यहां मेले में बिक रहा पीएम आवास योजना का मकान, लाइन में लगे लोग

हरपालपुर में हस्तशिल्प मेले में लगाए गए एक स्टॉल पर प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान बिकता देख लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसे जगजीत कलाकार ने बनाया है.

Sample of Pradhan Mantri Awas Yojana house
प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान का नमूना

By

Published : Feb 26, 2020, 12:39 PM IST

Updated : Feb 26, 2020, 1:25 PM IST

छतरपुर। हरपालपुर में हस्तशिल्प द्वारा लगाए गए एक स्टॉल पर प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान बिकता देख लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. दरअसल छतरपुर के रहने वाले जगजीत अहिरवार ने प्रधानमंत्री आवास योजना का एक ऐसा नमूना बनाया है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. ये करीब 15 हजार में बिक रही थी.

प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान का नमूना

बेहतर बन सकता है प्रधानमंत्री आवास

प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान का नमूना कलाकार ने लकड़ी से बनाया था. इसमें कलाकार का कहना है कि जितना पैसा सरकार आवास योजना के लिए दे रही है, उतने पैसे में एक सुनियोजित तरीके से बेहतर मकान बनाया जा सकता है, जिसमें छोटा सा गार्डन भी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस नमूने के हिसाब से अपने मकान को बनवाएं, जिसमें तमाम सुविधाएं रहेंगी और उतने ही पैसे में मकान बनकर तैयार हो जाएगा.

लोगों को संदेश दे रही है कलाकृतियां

जगजीत का कहना है कि मकान जीवन में एक बार बनता है तो सरकार के पैसे का सदुपयोग किया जाए. उन्होंने कहा कि वे पिछले कई सालों से लकड़ी के सामान बनाकर उसे बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. ऐसा पहली बार हुआ है कि उन्होंने हस्तशिल्प के मेले में अपनी दुकान लगाई है, हालांकि 6 दिन बीत जाने के बावजूद उनकी दुकान से कोई सामान नहीं बिका है, लेकिन फिर भी उनकी बनाई कलाकृतियां संदेश दे रही है और युवा पीढ़ी को अपने पुराने कल्चर से भी अवगत करा रही है.

नमूने की कीमत है 15 हजार रुपए

जगजीत अहिरवार का कहना है कि उन्होंने ये नमूना बेचने के लिए रखा है, जिसकी कीमत लगभग 15 हजार है. इस नमूने में बकायदा बाहर एक बोर्ड लगा हुआ है, जिसमें हितग्राही के नाम के तौर पर जगजीत सिंह लिखा हुआ है और राशि भी डाली गई है. इसे दूर से देखने पर यह लगता है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का कोई मकान सामने रखा हुआ है.

Last Updated : Feb 26, 2020, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details