मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ओबीसी महासभा ने आरक्षण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट का किया घेराव, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

छतरपुर में ओबीसी महासभा के लोगों ने 54 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया और राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, और देश के गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

people-of-obc-maha-sabha-surrounded-the-collectorate-demanding-reservation
ओबीसी महासभा के लोगों ने आरक्षण को लेकर सौंपा ज्ञापन

By

Published : Feb 14, 2020, 9:57 AM IST

Updated : Feb 14, 2020, 12:41 PM IST

छतरपुर।जिले में ओबीसी महासभा के लोगों ने भारी संख्या में मौजूद होकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया. इस दौरान ओबीसी महासभा के लोगों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और देश के गृहमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर 54 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही.

ओबीसी महासभा के लोगों ने आरक्षण को लेकर सौंपा ज्ञापन

ओबीसी महासभा के माध्यम से सैकड़ों की संख्या में लोग छतरपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां नारेबाजी करते हुए लोगों ने एक ज्ञापन दिया. इस ज्ञापन के माध्यम से ओबीसी को 54% आरक्षण देने की मांग की गई. अपने ज्ञापन में उन्होंने लिखा कि देश में कई वर्षों पहले जातिगत सर्वे कराया गया था ओबीसी समाज देश में बहुसंख्यक है एक बार फिर से जातिगत सर्वे होना चाहिए और जिस समाज की इतनी भागीदारी है उसको उतनी हिस्सेदारी मिलनी चाहिए.

ओबीसी महासभा के लोगों का कहना है कि उन्हें विधानसभा से लेकर लोकसभा एवं अन्य जगहों पर आरक्षण मिलना चाहिए. देश में अभी तक ओबीसी समाज को अन्य दल और पार्टियां दरकिनार करती हुई आई है, लेकिन अब ओबीसी समाज जाग गया है और अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है.

डिप्टी कलेक्टर केके पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि ओबीसी महासभा के द्वारा उन्हें एक ज्ञापन दिया गया है. जो कि देश के राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री के नाम पर है.

Last Updated : Feb 14, 2020, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details