छतरपुर।जिले में ओबीसी महासभा के लोगों ने भारी संख्या में मौजूद होकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया. इस दौरान ओबीसी महासभा के लोगों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और देश के गृहमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर 54 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही.
ओबीसी महासभा के माध्यम से सैकड़ों की संख्या में लोग छतरपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां नारेबाजी करते हुए लोगों ने एक ज्ञापन दिया. इस ज्ञापन के माध्यम से ओबीसी को 54% आरक्षण देने की मांग की गई. अपने ज्ञापन में उन्होंने लिखा कि देश में कई वर्षों पहले जातिगत सर्वे कराया गया था ओबीसी समाज देश में बहुसंख्यक है एक बार फिर से जातिगत सर्वे होना चाहिए और जिस समाज की इतनी भागीदारी है उसको उतनी हिस्सेदारी मिलनी चाहिए.