मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बस के सभी यात्री पहुंचे नौगांव, हाई जैक की घटना से किया इनकार - छतरपुर पुलिस

आगरा से हाई जैक हुई बस के सभी 34 यात्री छतरपुर जिले के नौगांव पहुंच चुके हैं. हालांकि एक यात्री ने हाई जैक की घटना से इनकार किया है.

chhatarpur news
छतरपुर न्यूज

By

Published : Aug 19, 2020, 4:32 PM IST

छतरपुर। उत्तर प्रदेश के आगरा से हाई जैक हुई बस इटावा में मिली है. बताया जा रहा है कि बस के सभी यात्री छतरपुर जिले के नौगांव तक पहुंच चुके हैं. एसपी सचिन कुमार शर्मा इन सभी यात्रियों को नौगांव थाने में रोककर पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी जांच चल रही है.

हाई जैक बस के सभी यात्री पहुंचे नौगांव

बस के झांसी से रवाना होते ही छतरपुर पुलिस इस मामले में एक्टिव हो गई थी, छतरपुर जिले के नौगांव थाने में सभी यात्रियों को रोककर पूछताछ की गई. यात्रियों ने पूछताछ में किसी भी प्रकार की बस की हाइजैकिंग से साफ इनकार किया है.

बस में सवार धर्मेंद्र चतुर्वेदी से पूछताछ करते हुए पुलिस का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें धर्मेंद्र ने किसी प्रकार की हाई जैक की घटना से इनकार किया है. इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है, मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण छतरपुर जिले के आला पुलिस अधिकारी स्वयं इस पूरे मामले को देख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details