छतरपुर। तेज आंधी बारिश और तूफान ने गढ़ीमलहरा क्षेत्र में पान बरेजों को जमींदोज कर दिया है जिससे पान किसानों को भारी आर्थिक नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. क्षेत्र में कल अचानक से आई आंधी तूफान और बारिश में पान किसानों को खासा नुकसान हुआ है.
गढ़ीमलहरा :आंधी-तूफान से पान की फसल खराब, किसान परेशान - पान बरेजे जमींदोज
तेज आंधी चलने से छतरपुर के गढ़ीमलहरा में अनेक पान बरेजे जमींदोज हो गए. जिससे अनेक पान किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है.
पान किसान राजेन्द्र ने बताया कि इस साल जनवरी फरवरी माह में ठंड और पाला के चलते पान की फसल खराब हो गई थी इससे पान किसानों ने दूसरे जिलों से पान के बीज लाकर बोए थे, लेकिन आंधी और पानी ने उनकी सारी फसल नष्ट कर दी.
गढ़ी मलहरा के पान किसान सुनील चौरसिया, गिरजा चौरसिया, राजेन्द्र चौरसिया, मनोज चौरसिया, नंदन चौरसिया, राजेश चौरसिया सहित अन्य किसानों ने पान बरेजों में भारी नुकसान होना बताया जा रहा है. पान किसान एवं व्यापारी संगठन के जिला अध्यक्ष चितरंजन चौरसिया ने शासन से शीघ्र सर्वे कर पीड़ित किसानों को राहत प्रदान करने की मांग की है.