मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने थाने में की शिकायत, पत्रकार अमीश देवगन के खिलाफ कार्रवाई की मांग - Muslim community

छतरपुर जिले में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने टीवी पत्रकार अमीश देवगन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए गढ़ीमलहरा पुलिस को ज्ञापन दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

People of the Muslim community complain about the police station in chhatarour
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने थाने की शिकायत

By

Published : Jun 20, 2020, 3:52 AM IST

छतरपुर। जिले की गढ़ीमलहरा पुलिस को ज्ञापन देकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पत्रकार अमीश देवगन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि अमीश देवगन ने ख्वाजा गरीब नवाज़ मोहम्मद चिश्ती की शान में गुस्ताखी करते हुए लुटेरे जैसे अपामनजनक शब्दों का प्रयोग किया है. जिससे पूरे मुस्लिम समुदाय में आक्रोश है. इस मौके पर अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद आबिद निजामी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता महबूब अली, कमरुद्दीन निजामी, आरिफ खान, हाफिज सिद्दीकी, सैफ अली सहित मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे.

बीते दिनों टीवी पत्रकार अमीश देवगन ने एक टीवी डिबेट के दौरान ख्वाजा गरीब नवाज मोहम्मद चिश्ती की शान में गुस्ताखी करते हुए अक्रांता और लुटेरा जैसे शब्दों का प्रयोग किया था. हालांकि बाद में उन्होंने इसे लेकर एक वीडियों जारी करते हुए खेद भी जताया है. इसी घटना को लेकर गढ़ीमलहरा अंजुमन इस्लामिया कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद आबिद निजामी के साथ आधा दर्जन से अधिक मुस्लिम समाज के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गढ़ीमलहरा पुलिस में शिकायती आवेदन दिया है. इस दौरान लोगों ने टीवी पत्रकार अमीश देवगन पर कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details