छतरपुर।मध्य प्रदेश के कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं पूर्व भोपाल सांसद सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ सरकार द्वारा पिछले एक साल में किए गए कामों के बारे में चर्चा की. उन्होंने बताया कि जिस वक्त कांग्रेस सत्ता में आई उस वक्त खजाना खाली था, उसके बाद भी कमलनाथ अपने वचन पत्र का एक-एक वादा पूरा करेंगे.
ईटीवी भारत की सुरेंद्र सिंह ठाकुर से खास बातचीत उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह का कहना है कि कमलनाथ ने चुनाव से पहले ही ये साफ कर दिया था कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वो आम जनता एवं किसानों की सरकार होगी. कमलनाथ सरकार किसानों, युवाओं और आम जनता की समस्याओं को लेकर चल रही हैं और जल्द से जल्द कोशिश करेंगी कि इनसे जुड़ी बड़ी समस्याओं को हल किया जा सके.
सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि चुनाव से पहले ही सीएम ने इसकी शुरुआत कर दी थी. यही वजह थी कि उन्होंने घोषणा पत्र नहीं वचन पत्र जारी किया था, जिसके अपने आप में एक अलग ही मायने हैं. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार एक मात्र सरकार है जिसने किसानों के कर्ज माफ किए हैं. इससे पहले कि सरकारे सिर्फ घोषणाएं ही करती थी लेकिन कमलनाथ ने अपने वचन पत्र में जो वादे किए उन्हें पूरा करके दिखाया है.
वहीं उनका कहना है कि बिजली के बिल आधे कर दिए गए हैं. युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए बड़े-बड़े उद्योगपतियों एवं कंपनियों को मध्यप्रदेश में बुलाकर इंवेस्ट करने के लिए आग्रह कर रहे हैं, ताकि यहां के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके. सुरेंद्र सिंह का कहना है कि 15 साल में बीजेपी ने प्रदेश में जो गड्ढा किया था, उससे आर्थिक स्थिति कमजोर थी, उसे पूरा करने में कुछ समय लगेगा. लेकिन आने वाले समय में सब कुछ ठीक हो जाएगा.
मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाया जा रहा है एंटी माफिया अभियान को लेकर उन्होंने कहा एक अच्छी पहल है. विपक्ष के लोगों को भी इसका स्वागत करना चाहिए, वहीं इस अभियान में सरकारी अधिकारी किसी प्रकार की लापरवाही करते हैं तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.