छतरपुर। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने जिले के महाराजा कॉलेज में आयोजित युवा संवाद के दौरान 200 स्मार्ट कॉलेज बनाने की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश शासन 200 स्मार्ट कॉलेज खोलेगी, जिनमें सबकुछ स्मार्ट होगा. बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए स्मार्ट कॉलेज के अंदर स्मार्ट शिक्षक, स्मार्ट बोर्ड, स्मार्ट आईपैड जैसी सुविधाएं दी जाएंगी और बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जाएगी.
युवा संवाद का आयोजन, मंत्री जीतू पटवारी ने 200 स्मार्ट कॉलेज बनाने का किया ऐलान
शासकीय महाराजा कॉलेज में युवा संवाद का आयोजन किया गया, जिसमें उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने स्मार्ट कॉलेज बनाने की घोषणा की.
शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने स्मार्ट कॉलेज बनेंगे
मंत्री जीतू पटवारी ने कई शासकीय कॉलेजों को आर्थिक मदद देने की बात कही. युवा संवाद के मंच पर उन्होंने कहा कि लगभग 200 स्मार्ट कॉलेज बनाए जाएंगे और जल्दी ही यह तमाम कॉलेज अपने अस्तित्व में आ जाएंगे. इन कॉलेजों को बनाने का मकसद छात्र और छात्राओं को आधुनिक और बेहतर शिक्षा देना होगा.
Last Updated : Feb 7, 2020, 2:56 PM IST