छतरपुर| बुंदेलखंड में महिलाओं पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. छतरपुर जिले के घुवारा थाना क्षेत्र में मामूली विवाद पर गांव के ही कुछ दबंगों ने महिलाओं के साथ मारपीट की है. जिसके बाद घायल महिलाओं ने एसपी कार्यालय पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है.
मामूली विवाद पर दबंगों ने महिलाओं को पीटा, अब तक आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी - महिलाएं
छतरपुर जिले के घुवारा थाना क्षेत्र में मामूली विवाद पर गांव के ही कुछ दबंगों ने महिलाओं के साथ मारपीट की है.
घटना में घायल महिला का कहना है कि गांव के दबंगों ने उसके साथ चप्पलों से मारपीट की है. घटना में घायल एक और पीड़ित महिला का कहना है कि गांव की कुछ दबंगों द्वारा उसके और उसके रिश्तेदारों के साथ मारपीट की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी तिलक सिंह ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दे दिए हैं. एसपी तिलक सिंह का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.
घटना में दोनों पक्षों के घायल होने की बात भी कही जा रही है. एसपी तिलक सिंह का कहना है कि जो पक्ष उनसे मिलने आया है उनके साथ दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट की है. जिसके कारण इन लोगों को अधिक छोटे आई हैं.