छतरपुर। लवकुश नगर थाना क्षेत्र के तहत एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जिसके बाद पीड़िता, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी ऑफिस के चक्कर लगा रही है. पीड़ित का कहना है कि आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की और अब वो खुमेआम घूम रहा है. वहीं पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नाबालिग के साथ छेड़छाड़, अब बना रहा है राजीनामे का दबाव - लवकुशनगर में नाबालिग से छेड़छाड़
छतरपुर में एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़िता आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी ऑफिस पहुंची और पुलिस से कार्रवाई की बात कही.
नाबालिग के साथ छेड़छाड़
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसके ऊपर राजीनामा का दबाव बना रहा है. वहीं पुलिस ने पीड़िता को आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी.