छत्तरपुर। बिजावर से 15 किलोमीटर दूर विंध्य पर्वत श्रृंखला पर स्थित बुंदेलखंड के केदारनाथ कहे जाने वाले जटा शंकर धाम पर कोरोना वायरस के चलते श्रद्धालु मंदिर की चौखट पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. जिला प्रशासन ने मंदिर में दर्शन करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. प्रशासन की ओर से मुख्य पुजारी को ही भोलेनाथ की पूजा वंदना करने अनुमति दी गई है. वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण की गंभीरता समझते हुए भक्त भी लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं.
जटा शंकर धाम में पसरा सन्नाटा, कोरोना के चलते नहीं पहुंच रहे श्रद्धालु - Lockdown 2.0
बिजावर में जटा शंकर धाम पर कोरोना वायरस के चलते श्रद्धालु मंदिर की चौखट पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. जिला प्रशासन ने मंदिर में दर्शन करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.
जटा शंकर धाम में पसरा सन्नाटा
धर्म ग्रथों के अनुसार वैशाख के महीने में भोलेनाथ के दर्शन के लिए यह पवित्र माह माना जाता है. ऐसे ही धार्मिक में श्रद्धालु मीलों पैदल चलकर प्रसिद्ध तीर्थ स्थल जटाशंकर धाम पहुंचते थे. आस्था में डूबे लाखों भक्त भोलेनाथ पर जल चढ़ाकर अपने जीवन में सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना करते थे. लेकिन कोरोना के चलते यहां अब सन्नाटा पसरा हुआ है.
Last Updated : Apr 23, 2020, 5:54 PM IST