छतरपुर। मध्यप्रदेश में 15 अप्रैल से गेहूं की खरीदी शुरू कर दी गई है. जिले के चंद्रनगर बृहताकार समिति अंतर्गत तीन खरीदी केंद्रों में से दो केंद्रों पर प्रशासनिक निर्देशों की धज्जियां उड़ रही हैं. यहां लोगों ने ना तो मास्क पहने हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है.
छतरपुर में खरीदी केंद्रों पर उड़ रही नियमों की धज्जियां - lock down unfollow
छतरपुर के चंद्रनगर में गेहूं खरीदी केंद्र में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
पहला केन्द्र प्रकाश वेयर हाउस और दूसरा केंद्र शिवराजपुर हायर सेकेंड्री स्कूल है. इस मामले में जब समिति प्रबंधक कमल रैकवार से बात की गई तो उनका कहना है कि शुरुआत में थोड़ी अव्यवस्था तो रहती ही है, आने वाले समय में व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी जाएंगी.
पूरे देश में तीन मई तक फुल लॉकडाउन है, प्रशासन लगातार नागरिकों से अपील कर रहा है कि लॉकडाउन का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. प्रदेश सरकार COVID-19 संक्रमण के चलते किसानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसएमएस के माध्यम से खरीदी केंद्र पर पहुंचने की सूचना दे रही है.