छतरपुर। जिले की लवकुशनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है. वहीं अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने देशी कट्टा सहित एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.
छतरपुर : लवकुशनगर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - लवकुशनगर पुलिस को सफलता
छतरपुर जिले की लवकुशनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि एक आरोपी दो साल से फरार चल रहा था, जबकि दूसरा आरोपी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था.
दरअसल लवकुशनगर अनुविभाग में पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चंदला थाना क्षेत्र में दो साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरी कार्रवाई करते हुए आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस गस्त के दौरान आरोपी युवक पर शक हुआ, जिसके बाद परसेड़ी निवासी रामकेश को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.
बता दें के एक ओर कोरोना वायरस को लेकर लड़ी जा रही जंग में पुलिस योद्धा के रूप में लगातार काम कर रही है. वहीं पुलिस दूसरे कामों को भी बखूबी कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.