छतरपुर। जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक चार पहिया वाहन से 25 पेटी अवैध शराब बरामद की. जिसकी किमत करीब एक लाख बताई जा रही है. पुलिस ने गाड़ी को थाने के पास रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और भाग निकला. पुलिस ने डायल हंड्रेड की मदद से गाड़ी का पीछा कर उसे पकड़ लिया.
देर रात हो रही थी अवैध शराब की तस्करी, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार - छतरपुर
जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक चार पहिया वाहन से 25 पेटी अवैध शराब बरामद की. जिसकी किमत करीब एक लाख बताई जा रही है.
देर रात हो रही थी अवैध शराब की तस्करी
हरपालपुर थाना प्रभारी भुवनेश शर्मा ने बताया कि देर रात मुखबिर से सूचना मिलने पर दबिश दी गई जिसके बाद अवैध शराब ले जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के कब्जे से 25 पेटी अवैध शराब और एक मारुति अल्टो बरामद की गई. आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि शराब हरपालपुर से पनवाड़ी ले जा रहे थे. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.