छतरपुर।जिले में स्वास्थ विभाग की पोल खोल देने वाली घटना सामने आई है, जहां जननी एक्सप्रेस के नहीं पहुंचने की वजह से एक प्रसूता ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दिया. गनीमत रही की जच्चा- बच्चा को किसी तरह की समस्या नहीं हुई.
छतरपुरः स्वास्थ्य सुविधाओं की खुली पोल, प्रसूता ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म - जननी एक्सप्रेस
छतरपुर के बमीठा इलाके में स्वास्थ्य सुविधाओं की उस वक्त पोल खुल गई जब एक महिला ने एक सड़क पर ही बच्चे को जन्म दिया, बार- बार फोन करने के बावजूद जननी एक्सप्रेस मौके पर नहीं पहुंची.
प्रसूता ने रोड पर दिया बच्चे को जन्म
घटना बमीठा की है, जहां कई बार फोन करने के बाद भी जननी एक्सप्रेस मौके पर नहीं पहुंची, प्रसूता का दर्द बढ़ने पर परिजन उसे बाइक से ही गंज अस्पताल ले गए, जहां कोई कर्मचारी नहीं मिला, जिसके बाद उसे बमीठा अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसकी डिलेवरी हो गई.