छतरपुर। गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के कुर्राहा टोल नाके पर कर्मचारियों ने तमिलनाडु के ट्रक ड्राइवर और क्लीनर से मारपीट कर दी. ड्राइवर के साथ हुई मारपीट से आक्रोशित ट्रक ड्राइवरों ने टोल नाके पर जाम लगा दिया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला संभालते हुए जाम खुलवाया.
टोल बूथ कर्मचारियों ने तमिलनाडु के ट्रक ड्राइवर से की मारपीट, मामला दर्ज - etv bharat
छतरपुर के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र में टोल कर्मचारियों ने तमिलनाडु के ट्रक ड्राइवर और क्लीनर से मारपीट की. घटना से आक्रोशित बाकी ट्रक ड्राइवरों ने चक्काजाम कर दिया. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.
दरअसल गढ़ीमलहरा के कुर्राहा टोल नाके पर तैनात कर्मचारियों ने तमिलनाडु के ट्रक ड्राइवर से मारपीट कर दी, जिसके चलते बाकी के ट्रक ड्राइवरों ने चक्काजाम कर दिया. ड्राइवर ने आरोप लगाया कि टोल बूथ कर्मचारी निर्धारित शुल्क 160 की जगह है 240 रुपए ले रहे थे, जबकि 160 रुपए की रसीद दे रहे थे. जब ड्राइवर ने इसका विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट की गई.
मारपीट से गुस्साए ट्रक ड्राइवरों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगाते हुए टोल नाके पर तोड़फोड़ शुरू कर दी. वहीं गढ़ीमलहरा पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जबकि टोल नाके पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे थे. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में चेहरे स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहे हैं.