छतरपुर।जिले के लवकुशनगर थाने में पांच महीने पहले एक नाबालिग लड़की के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. आरोपी और अपहृत लड़की की तलाश पुलिस लगातार कर रही थी. वहीं मामला गंभीर होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी पर दस हजार का इनाम भी रखा गया था. पुलिस ने आरोपी और अपहृता को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है.
हरियाणा से किया गया दोनों को बरामद
रविवार को एसडीओपी पूरन लाल प्रजापति और थाना प्रभारी केबी आर्य ने जानकारी दी कि 21 दिसंबर 2019 को एक व्यक्ति ने लवकुशनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी को गांव का ही एक लड़का बहला-फुसलाकर भगा ले गया था. इसकी रिपोर्ट थाना लवकुशनगर में दर्ज कराई गई थी. थाना लवकुशनगर में अपहरण का अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया था. आरोपी और अपहृता की तलाश कई जगह की गई. लेकिन कोई पता नहीं चल रहा था.