मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आस्था का केंद्र बना हुआ है 500 साल पुराना बना जगदीश स्वामी मंदिर, दर्शन के उमड़ती है भक्तों की भीड़

छतरपुर जिला मुख्यालय से महज 85 किलोमीटर दूर नगर घुवारा में 500 साल पहले राजाशाही जमाने का यह प्रसिद्ध जगदीश स्वामी का यह जगदीश मंदिर बड़ा आस्था केंद्र बना हुआ है.

By

Published : Oct 1, 2019, 1:28 PM IST

500 साल पुराना बना जगदीश स्वामी मंदिर

छतरपुर। जिले के बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र के नगर घुवारा में भगवान जगदीश स्वामी मंदिर आस्था का केंद्र बना हुआ है. यहां श्रद्धालुओं का सुबह से लेकर देर रात तक दर्शन करने के लिए तांता लगा रहता है.

500 साल पुराना बना जगदीश स्वामी मंदिर

बता दें कि नगर घुवारा में 500 साल पुराने और रोचक जगदीश स्वामी का मंदिर महाराजा उद्देतसिंह जूदेव राव ने सन 1400 ईसवी में पुण्यतिथियों में बनवाया था. बताया जाता है कि मंदिर के निर्माण के बाद महाराजा उद्देतसिंह जू देव राव अपने राज्य वंश के साथ उड़ीसा प्रांत के जगन्नाथपुरी जाकर भगवान जगदीश स्वामी को पालकी में बैठा कर अपने नगर घुवारा तक पदयात्रा कर अपने साथ लेकर आए थे.

भरत सिंह घोष ने बताया है कि यह मंदिर भारत का दूसरा मंदिर है. पहला मंदिर उड़ीसा जगन्नाथपुरी में है और दूसरा मंदिर घुवारा नगर में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details