मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हनीट्रैप मामला: हार्ड-डिस्क में हैं कई नेता और अफसरों के वीडियो, दरवाजा तोड़कर आरती दयाल के घर में घुसी पुलिस - Chhatarpur

उधर दो दिन से घर के अंदर दाखिल होने के लिए परेशान क्राइम ब्रांच की टीम सोमवार को घर के अंदर तक तो पहुंच गई, लेकिन उस कमरे तक नहीं पहुंच पाई, जहां पर वह हार्ड-डिस्क रखे होने की बात कही जा रही है. दूसरी ओर इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम को लेकर भी यहां पर संशय जताया गया है.

रती दयाल के घर घुसी क्राइम ब्रांच की टीम

By

Published : Sep 24, 2019, 4:03 AM IST

Updated : Sep 24, 2019, 7:38 AM IST

छतरपुर। हनी ट्रैप मामले में सोमवार को आरती दयाल उर्फ आरती अहिरवार के घर लगातार दूसरी बार क्राइम ब्रांच की पांच सदस्ययीय टीम पड़ताल करने पहुंची. रविवार रात भी टीम आरती के पिता के देरी रोड स्थित घर गई थी, लेकिन घर के अंदर बंद उसकी मां ने दरवाजा नहीं खोला था. सोमवार की सुबह अचानक यह टीम पहुंची और दरवाजा तोड़कर घर में घुस गई.


आरती के घर पर पुलिस को एक युवक भी मिला, जिसे आरती की मौसी का बेटा बताया गया. क्राइम ब्रांच की टीम ने उससे मारपीट कर पूछताछ की. घर के अंदर दरवाजा तोड़कर टीम दाखिल हुई और सीसीटीवी के तार काट दिए. इस पर एक कमरे में बंद आरती की मां ने डायल 100 को फोन लगा दिया. जिससे स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. स्थानीय पुलिस के आते ही क्राइम ब्रांच की टीम यहां पर थैला छोड़कर चली गई.

आरती दयाल के घर घुसी क्राइम ब्रांच की टीम


हार्ड-डिस्क में छिपे बड़े राज
वहीं आरती दयाल से हुई पूछताछ में क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम को उसने बताया है कि उसके छतरपुर स्थित पिता के घर पर कुछ सीटी और हार्ड-डिस्क मौजूद हैं, जिसमें कई बड़े राज छिपे हैं. माना जा रहा है कि क्राइम ब्रांच की टीम उसी हार्ड-डिस्क और अन्य दस्तावेजों की तलाश में जुटी है.त आरती की मां एक कमरे में अपने को बंद करके रखे रही.


इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम को लेकर संशय
स्थानीय पुलिस जहां टीम को असली बता रही है, वहीं इंदौर के अधिकारी किसी भी टीम को भेजने की बात से इनकार कर रहे हैं. उधर इंदौर पुलिस आरती को लेकर छतरपुर के लिए रवाना हो चुकी है. पुलिस ने कोर्ट से आरती का रिमांड इसी आधार पर लिया है कि उसे छतरपुर ले जाकर कुछ लोगों की पहचान करानी है और जरूरी साक्ष्य जुटाने हैं.

Last Updated : Sep 24, 2019, 7:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details