छतरपुर। जिला अस्पताल में इन दिनों गंदगी का अंबार लगा हुआ है. अस्पताल के अंदर की दीवारों के अलावा अधिकारियों के ऑफिस के बाहर भी पान और गुटके की पीकों से गंदगी फैली हुई है. आलम यह है कि यहां आने वाले लोग ठीक होने की बजाय बीमार होने लगे हैं.
जिला अस्पताल में फैली चारों तरफ गंदगी, मरीज हो रहे परेशान - छतरपुर न्यूज
जिला अस्पताल में भले ही लगातार सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ रही हो लेकिन गंदगी कम होने का नाम नहीं ले रही है, वहीं लोगों में जागरुकता की कमी की वजह से सारा अस्पताल गुटके से रंगा हुआ है.
वहीं जिला अस्पताल में अपनी भाभी को लेकर आए महेंद्र सेन बताते हैं कि अस्पताल के महिला वार्ड में पंखे नहीं चल रहे हैं. आसपास साफ-सफाई भी नहीं है. जानवरों का आना भी लगातार लगा रहता है.
मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन एचएस त्रिपाठी का कहना है कि जल्द ही हम एक मुहिम चलाएंगे. अस्पताल के अंदर कोई भी व्यक्ति अगर गुटखा खाते हुए या लिए हुए पाया जाएगा तो उसका चालान काटा जाएगा. हम प्रयास करेंगे किस प्रकार की कोई भी समस्याएं जिला अस्पताल के अंदर ना हो.