छतरपुर।गढ़ीमलहरा में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए पांचवे जीएमपीएल का उद्घाटन किया गया. जीएमपीएल के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रुप में जनपद अध्यक्ष नत्थू यादव मौजूद रहे, साथ में विधायक विनोद नीरज दीक्षित भी उपस्थित रहे है.
गढ़ीमलहरा में जीएमपीएल का हुआ आगाज, जनपद अध्यक्ष नत्थू यादव रहे मौजूद - जीएमपीएल का आगाज
छतरपुर के गढ़ीमलहरा में जीएमपीएल का शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि के रुप में जनपद अध्यक्ष नत्थू यादव मौजूद रहें जिन्होंने फीता काट कर खेल का शुभारंभ किया.
क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ गढ़ीमलहरा की वार्ड क्रमांक एक और वार्ड क्रमांक 5 के बीच खेला गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नत्थू यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद फीता काटकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम के मौके पर अध्यक्ष अशोक चौरसिया ने कहा खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेल खेलना चाहिए और खेल जीवन के लिए महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अशोक चौरसिया ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक नीरज दीक्षित के प्रयास से जल्द ही गढ़ीमलहरा को एक बड़े स्टेडियम की सौगात मिलने वाली है. उनकी इस घोषणा के बाद गढ़ीमलहरा की खिलाड़ियों में हंसी की लहर दौड़ गई.
इस कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 1 और 5 के बीच जो मैच खेला गया था उसमें वार्ड क्रमांक 1 ने पहले गेंदबाजी करते हुए वार्ड नंबर 5 को कम स्कोर पर ही पूरी टीम को धराशाई कर दिया. जवाब में उतरी वार्ड नंबर 1 ने यह पूरा मैच जीत लिया.