मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

परोपकारः गायों के चारे के लिए बच्ची ने तोड़ दी गुल्लक, NGO को दान की राशि

छतरपुर के शुक्लाना मोहल्ले की रहने वाली अनुष्का वर्मा ने कोरोना संकट के दौर में भूख से जूझ रही गायों के लिए गुल्लक तोड़ दिया और उससे निकली रकम गायों को चारा खिलाने के लिए एक NGO को दान कर दी.

Girl breaks piggy bank for fodder for cows in chhatrpur
चारे के लिए बच्ची ने तोड़ दिया गुल्लक

By

Published : Apr 11, 2020, 12:41 PM IST

छतरपुर। शुक्लाना मोहल्ले की रहने वाली अनुष्का वर्मा ने कोरोना संकट के दौर में भूख से परेशान गायों के लिए अपना गुल्लक तोड़ दिया और उससे निकली रकम गायों को चारा खिलाने के लिए एक NGO को दान कर दी और NGO से गुजारिश की इस दौर में कोई गाय भूखी न रहे.

चारे के लिए बच्ची ने तोड़ दिया गुल्लक

अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ ऐसे समाजसेवियों के नंबर देखे थे जो लगातार गायों को लॉकडाउन के समय में चारा खिला रहे हैं. जिनका काम अनुष्का को बहुत पसंद आया, यही वजह है कि उसने अपने पापा से कहकर उन समाजसेवियों को फोन लगवाया और उन्हें अपने घर पर बुलाकर 540 रूपए सौंप दिए.

अनुष्का वर्मा कक्षा छठवीं की छात्रा हैं और उसकी उम्र महज 10 साल है लेकिन इस उम्र में अनुष्का ने लोगों के लिए एक मिसाल कायम की है. भले ही अनुष्का के द्वारा दी गई राशि कितनी भी हो लेकिन अनुष्का का दिल बहुत बड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details