मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध सागौन की लकड़ी जब्त, आरोपी फरार - श्याम लाल पटेल

बफर जोन टपरियन में श्याम लाल पटेल के घर रेंज ऑफिसर चंद्रनगर ने छापा मारा. इस दौरान अधबना फर्नीचर और सागौन की लकड़ी, औजार सहित कई सामानों को वन विभाग की टीम ने जब्त किया.

Furniture including teak wood seized
सागौन की लकड़ी सहित फर्नीचर जब्त

By

Published : Feb 17, 2021, 4:30 PM IST

छतरपुर।वन विभाग की टीम ने बफर जोन टपरियन में श्याम लाल पटेल के घर छापा मारा. जहां से वन विभाग की टीम को भारी मात्रा में अवैध लकड़ियां मिलीं, वहीं विभाग की टीम ने लकड़ियों को जब्त कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में सागौन का फर्नीचर, अधबनी लकड़ी, फर्नीचर निर्माण में उपयोग में आने वाले औजार जब्त किए गए हैं. वहीं ग्रामीणों ने कार्रवाई का विरोध भी किया, जिसका फायदा उठाकर आरोपी श्यामलाल भागने में सफल रहा. कार्रवाई के दौरान रेंज ऑफिसर श्रीराम शर्मा, विक्रम चौधरी, डिप्टी रेंजर राम प्रसाद सहित पन्ना टाइगर रिजर्व के बहुत से कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details