मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुरः किसानों को बांटे गए फलदार पौधे

छतरपुर जिले के बिजावर में मनरेगा योजना अंतर्गत नंदन फलोद्यान के हितग्राही किसानों को फलदार पौधे वितरित किए गए. ताकि किसान इन्हें अपने खेतों में लगा सके.

Fruitful plants distributed to beneficiary farmers under Nandan Phalodyan
नंदन फलोद्यान के तहत हितग्राही किसानों को वितरित हुए फलदार पौधे

By

Published : Sep 19, 2020, 7:02 AM IST

छतरपुर। जिले के बिजावर जनपद पंचायत प्रांगण में मनरेगा योजना तहत नंदन फलोद्यान के तहत 35 हितग्राही किसानों को 3500 फलदार ग्राफ्टेड पौधों का वितरण किया गया जिसमें आम, आंवला, नींबू , अमरूद, करौंदा, कटहल सहित विभिन्न प्रजाति के पौधों का वितरण किया गया है.

ग्राम पंचायत हटवाहा, जसगुवा, लखनगुवा, गोपालपुरा, राईपुरा, नंदगांय, महुआझाला, नयाताल, भारतपुरा, झरकुआं के हितग्राही किसानों को इस योजना का लाभ दिया गया साथ ही 3 ब्लॉक प्लांटेशन बनाए गए हैं जिसमें ग्राम पंचायत लखनगुवा, एरोरा, जसगुवा शामिल हैं प्रत्येक पंचायत में 620 पौधे समूह द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details