छतरपुर। जिले के बिजावर जनपद पंचायत प्रांगण में मनरेगा योजना तहत नंदन फलोद्यान के तहत 35 हितग्राही किसानों को 3500 फलदार ग्राफ्टेड पौधों का वितरण किया गया जिसमें आम, आंवला, नींबू , अमरूद, करौंदा, कटहल सहित विभिन्न प्रजाति के पौधों का वितरण किया गया है.
छतरपुरः किसानों को बांटे गए फलदार पौधे
छतरपुर जिले के बिजावर में मनरेगा योजना अंतर्गत नंदन फलोद्यान के हितग्राही किसानों को फलदार पौधे वितरित किए गए. ताकि किसान इन्हें अपने खेतों में लगा सके.
नंदन फलोद्यान के तहत हितग्राही किसानों को वितरित हुए फलदार पौधे
ग्राम पंचायत हटवाहा, जसगुवा, लखनगुवा, गोपालपुरा, राईपुरा, नंदगांय, महुआझाला, नयाताल, भारतपुरा, झरकुआं के हितग्राही किसानों को इस योजना का लाभ दिया गया साथ ही 3 ब्लॉक प्लांटेशन बनाए गए हैं जिसमें ग्राम पंचायत लखनगुवा, एरोरा, जसगुवा शामिल हैं प्रत्येक पंचायत में 620 पौधे समूह द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे.