मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुरः खरीदी केंद्र प्रबंधन की लापरवाही से परेशान किसान, नहीं मिल रहा बारदाना

राजनगर के डहरा गांव के गेहूं खरीदी केंद्र में बारदाना नहीं मिलने से किसानो को परेशान होना पड़ रहा है. वहीं दुसरी तरफ जिम्मेदार प्रबंधक मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे है जिसके चलते किसानों की समस्या का समाधान भी नहीं हो पा रहा है.

By

Published : May 11, 2019, 11:44 PM IST

बाहर पड़ा किसानों का अनाज

छतरपुर। जिले में गेहूं खरीदी केंद्रों की बढ़ती लापरवाही से देश का अन्नदाता परेशान होना पड़ रहा है. राजनगर के डहरा गांव के गेहूं खरीदी केंद्र में पिछले कई दिनों से बारदाना नहीं होने से यहां के किसानों को तापती धूप में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


मामले में समिति प्रबंधक गनपद प्रसाद पटेल का कहना है कि कई बार वरिष्ठ अधिकारियों से मामले की शिकायत की गई है. लेकिन आपको बता दे कि समिति प्रबंधक ने सूचना व्हाट्सएप्प के माध्यम से अधिकारी को दी थी. कोई लिखित आवेदन भी नहीं दिया गया. इससे समिति प्रबंधक की लापरवाही साफ नजर आती है.

बाहर पड़ा किसानों का अनाज


गेहूं खरीदी केंद्रों की बढ़ती लापरवाही से किसानों को परेशान होना पड़ता है. वैसे तो चुनाव आते ही नेता किसानों के मुद्दों को लेकर वोट बटोरने की कोशिश में लग जाते हैं लेकिन जब उनका मतलब निकल जाने के बाद कोई इस और ध्यान नहीं देता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details