छतरपुर। जिले में लगातार कोहरा और ठंड होने की वजह से किसान परेशान है. किसानों की चने और मटर की फसल को कोहरे की वजह से नुकसान हो रहा है. चने की फसल अधिक कोहरा और ठंडी पड़ने की वजह से सूखने लगी है. लगभग 20% फसल आने वाले समय में खराब हो जाएगी और अगर ऐसी ही ठंडी बढ़ती रही तो मटर और चने की फसल में खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है.
कोहरे से किसान हो रहा परेशान, झेलना पड़ सकता है नुकसान
छतरपुर में लगातार कोहरा पड़ने से किसानों की परेशानी बढ़ रही है. क्योकिं ठंडी बढ़ने से फसल सुखने लगी है. जिससे किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है.
हालांकि गेहूं की फसल को ठंड और कोहरे से कोई नुकसान नहीं है. किसानों का कहना है कि अनाज की फसल को ठंडी में कोई नुकसान नहीं होता है लेकिन चने और मटर की फसल में कोहरे का गहरा असर पड़ता है. फसलें सुखने लगती हैं और फसलों की बढ़ने की क्षमता भी कम हो जाती है.
पठापुर गांव में रहने वाले एक किसान का कहना है कि उनकी चने और मटर की फसल को कोहरे की वजह से 20% का नुकसान हुआ है. अगर आगे भी इसी तरह के हालात रहे तो फसलों को काफी नुकसान हो सकता है. अगर दो-तीन दिन में धूप नहीं निकलती है तो फसलों को नुकसान होना तय है.