छतरपुर। जिले में गेहूं खरीदी केंद्रों में किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला कृषि शाख सहकारी समिति सलैया का है, जहां किसान को अधिक तुलाई का विरोध करना भारी पड़ गया. समिति प्रबंधक और सेल्समैन ने किसान को घेरकर उसकी जमकर पीटाई कर दी. किसान की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ ईशानगर थाने में मामला दर्ज किया गया है.
खरीदी केंद्र पर खुलेआम हो रही धांधली, आवाज उठाने पर दबंगों ने किसान को पीटा
छतरपुर जिले में गेहूं खरीदी केंद्रों में किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला कृषि शाख सहकारी समिति सलैया का है, जहां किसान को अधिक तुलाई का विरोध करना भारी पड़ गया. समिति प्रबंधक और सेल्समैन ने किसान को घेरकर उसकी पिटाई कर दी.
किसानों का आरोप है कि, सलैया गेहूं खरीदी केंद्र में खुलेआम मनमानी हो रही है. सहकारी समिति प्रबंधक शिवपूजन शुक्ला के निर्देशन में किसानों के साथ शोषण किया जा रहा है. केंद्र पर व्यवस्थाएं देखने वाले सेल्समैन उत्तम तिवारी हर क्विंटल की तुलाई में किसान से दो किलो अधिक उपज लेता है. किसान नीतेंद्र तिवारी ने 70 क्विंटल गेहूं की बिक्री की. इस अधिक तुलाई का किसान नीतेंद्र तिवारी ने विरोध किया. जिसके बाद केंद्र प्रभारियों ने विवाद और मारपीट शुरू कर दी. नीतेंद्र मौके से भाग निकले, लेकिन आरोपियों ने उन्हें आमखेरा के पास घेर लिया. आरोपी जाहर यादव, शिवराज यादव, पुष्पेंद्र यादव सहित अन्य 6 लोगों ने किसान के साथ मारपीट की. नीतेंद्र तिवारी का ट्रैक्टर में गाला बांधकर जान से मारने की कोशिश की गई. इसके साथ ही ट्रैक्टर ड्राइवर के साथ भी मारपीट की. जिले में गेहूं खरीदी केंद्रों पर किसानों के शोषण की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं.
ईशानगर थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि, किसान की रिपोर्ट पर मारपीट की धाराओं में साथ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. किसान के साथ गेहूं खरीदी के दौरान मारपीट की गई है. वे मामले की जांच कर रहे हैं. अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. किसान ने समिति प्रबंधक के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं कराया है. उन्होंने सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की बात कही.