मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पिछले 42 दिनों से लगातार कोरोना से जंग लड़ रहे डॉ अरुण गुप्ता, फील्ड में भी कर रहे काम

By

Published : May 2, 2020, 6:33 PM IST

छतरपुर जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ अरुण गुप्ता लगातार 42 दिनों से आइसोलेशन वार्ड में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, साथ ही ये फील्ड का काम भी करते हैं.

Dr. Arun Gupta
डॉ अरुण गुप्ता

छतरपुर।जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर अरुण गुप्ता एक ऐसे कोरोना वॉरियर हैं जो पिछले 42 दिनों से आइसोलेशन वार्ड में लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. बिना अतिरिक्त छुट्टी लिए डॉक्टर अरुण गुप्ता 15 से 18 घंटे दिन में काम करते हैं.


जिला अस्पताल में जब से आइसोलेशन वार्ड का निर्माण कराया गया है. उसी समय से डॉक्टर अरुण गुप्ता लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं, इतना ही नहीं बाहर से आने वाले मजदूरों के अलावा अन्य लोगों का मेडिकल टेस्ट करना, उसके बाद प्रशासन को मामले से अवगत कराने की जिम्मेदारी भी इन्हीं की होती है.


डॉक्टर अरुण गुप्ता जिला अस्पताल के अलावा फील्ड का काम भी देख रहे हैं. बाहर से आने वाले मजदूर, अन्य लोगों का मेडिकल करना, उन्हें समझाना एवं किस तरह से अपने घर जाकर कुछ दिनों के लिए रहना है, ये भी समझाते हैं. अरुण गुप्ता का कहना है कि ड्यूटी खत्म होते ही वो अपने घर चले जाते हैं, लेकिन जब कभी अचानक अस्पताल प्रबंधन का फोन आता है कि उन्हें उनकी आवश्यकता है तो सब कुछ छोड़कर वो ड्यूटी पर चले आते हैं.


डॉक्टर अरुण गुप्ता का कहना है कि ये समय घर पर बैठने का नहीं है. लोगों की सेवा करने का है और उन्हें इस बात की खुशी है कि ये सौभाग्य उन्हें प्राप्त हुआ है. एक ओर जहां आइसोलेशन वार्ड से कई डॉक्टर अपनी दूरियां बना लेते हैं, लेकिन ऐसे में युवा डॉक्टर अरुण गुप्ता दिन-रात लोगों को मेडिकल सेवा उपलब्ध करा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details