छतरपुर। जिले के छोटे से गांव केसरी पुरवा में रहने वाले भरत कुशवाहा माता के एक ऐसे ही अनोखे भक्त हैं, जिन्होंने माता को खुश करने के लिए अपने शरीर में जवारे उगाएं हैं और 9 दिनों तक ऐसे ही माता की भक्ति करते रहेंगे.
भक्त ने अपने शरीर पर उगाए जवारे, माता को खुश करने के लिए कर रहे तप - mp news
खजुराहो से लगभग 7 किलोमीटर दूर एक छोटे से गांव केसरी पुरवा में रहने वाला भरत कुशवाहा नवरात्रों में माता की भक्ति के चलते आसपास के कई गांवों में प्रसिद्ध हो रहा है और यह प्रसिद्धि माता की अनोखी भक्ति को लेकर है.
शरीर पर जवारे उगाने की वजह से भरत कुशवाहा दिन भर पलंग पर ही लेटे रहते हैं. ना तो वह किसी प्रकार का फलाहार करते हैं और ना ही जल ग्रहण करते हैं. इतना ही नहीं 9 दिनों तक केवल एक ही स्थान पर बैठकर माता रानी की भक्ति में लीन है. उन्हें देखने के लिए आसपास के गांव के अलावा दूर-दूर से लोग आ रहे हैं.
भरत कुशवाहा की उम्र 22 साल है और छतरपुर जिले के महाराजा कॉलेज में बीए फाइनल के छात्र हैं. उनकी इस भक्ति को लेकर उनके परिवार के लोग और गांव के लोग ना सिर्फ हैरान है बल्कि उनकी इस भक्ति को कुछ लोग चमत्कार भी मान रहे हैं.