छतरपुर। नगर पालिका परिषद महाराजपुर के तत्वाधान हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि साधना चौरसिया की मौजूदगी में हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष रामदयाल अहिरवार और विशिष्ट अतिथि जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष बली चौरसिया पत्रकार, नगर कांग्रेस के अध्यक्ष हरेश चौरसिया ने की.
महाराजपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, 40 साल लगातार हो रहा आयोजन - क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
छतरपुर जिले के महाराजपुर में अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, इसमें मध्यप्रदेश सहित उत्तरप्रदेश की टीमें भाग लेंगी. इस टूर्नामेंट का आयोजन हर साल नगर पालिका परिषद महाराजपुर की ओर से किया जाता है.
लैदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट लगभग 40 वर्षों से चला आ रहा है, जिसे देखने हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होते हैं. टूर्नामेंट में महोबा, टीकमगढ़, नौगांव, झांसी, ग्वालियर, सागर, नागौद, बड़ामलहरा, बक्सवाहा, भोपाल और इंदौर से टीमें खेलने आती हैं. शरूआती मैच एम्पायर अमित चौरसिया, अमन चौरसिया कमेंट्री बॉक्स मंजुल चौरसिया के द्वारा सही निर्णय के साथ खिलाया गया.
टूर्नामेंट की शुरूआत में छतरपुर बक्सवाहा के बीच मैच खेला गया. छतरपुर ने 25 ओवर में 152 रन बनाए सुखदीप ने 40 गेंदों पर 44 रन, संदीप 30 गेंदों पर 30 रन, सुधांशु (कप्तान) ने 22 गेंदों पर 23 रन के साथ ही 1 विकेट लिया. वहीं बक्सवाहा की 77 रन पर ही सिमट गई इस पारी में राहुल राजपूत, पवन ठाकुर ने तीन-तीन विकेट लिए तो वहीं राघव बिल्थरे 16 गेंदों पर 20 रन बनाए.