छतरपुर। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है. इस बीच कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए प्रदुम्न सिंह लोधी शुरुआती रुझानों में कांग्रेस प्रत्याशी रामसिया भारती से आगे चल रहे हैं. इस बीच मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतगणना स्थल पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है, ताकि किसी भी प्रकार की, बाधा ना पहुंचे. पुलिस अंदर जाने वाले लोगों को जांच पड़ताल के बाद मतगणना स्थल के अंदर जाने दे रही है. गौरतलब है कि, बड़ा मलहरा उपचुनाव में कांग्रेस से साध्वी राम सिया भारती और भाजपा से प्रदुम्न सिंह लोधी प्रत्याशी हैं.
मतदान केंद्र के बाहर पुलिस बड़ामलहरा सीट से मिली थी उमा भारती को राजनीतिक पहचान
राजनीतिक जानकारों की मानें तो उमा भारती ने जिस समय राम रूपी यात्रा शुरू की थी, तो सबसे पहले इसी विधानसभा में उन्होंने अपनी राजनीतिक जमीन तलाशी थी और उमा भारती आज भी इस विधानसभा में ना सिर्फ फायर ब्रांड नेता के रूप में जानी जाती हैं, बल्कि कट्टर हिंदुत्व का एक चेहरा भी मानी जाती हैं. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी बड़ामलहरा सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं, उन्होंने जीत भी दर्ज की थी.
बड़ामलहरा विधानसभा सीट में अगर जातिगत समीकरण की बात करें तो, लोधी, यादव एवं अहिरवार वोटर सीधा असर डालते हैं. ऐसा माना जाता है कि, लोधी वोटर का दबदबा आज भी इस विधानसभा सीट में सबसे ज्यादा है. यही वजह है कि, उमा भारती आज भी लोधी मतदाताओं की सबसे पहली पसंद मानी जाती हैं, लोगों का तो यहां तक मानना है कि, उमा भारती के एक बार कहने से लोधी मतदाता इधर से उधर चला जाता है.