छतरपुर। कोविड-19 के संक्रमण ने प्रदेश के कई जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है. ऐसे में छतरपुर जिले में फिलहाल अभी तक कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है. लेकिन पड़ोस के जिले टीकमगढ़ में एक कोरोना मरीज मिलने के बाद छतरपुर प्रशासन ने खतरे को भांपते हुए टीकमगढ़ से लगने वाली सभी सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया है. जिले के एसपी कुमार सौरव खुद पुलिस द्वारा बनाए गये सभी प्वाइंटों पर नजर बनाए हुए हैं. जिनको लेकर बेहद संजीदा भी हैं और वो खुद जाकर इन प्वाइंटों पर चेकिंग करते हैं.
टीकमगढ़ में मिला कोरोना पॉजिटिव, छतरपुर ने सील की सभी सीमाएं - Market Order Issued
टीकमगढ़ में एक कोरोना मरीज मिलने के बाद छतरपुर प्रशासन ने खतरे को भांपते हुए टीकमगढ़ से लगने वाले सभी सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया है. जिले के एसपी कुमार सौरव खुद पुलिस द्वारा बनाए गये सभी प्वाइंटों पर नजर बनाए हुए हैं.
एसपी कुमार सौरव का कहना है कि टीकमगढ़ से सटी सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और आवागमन पूरी तरह से बंद है. टीकमगढ़ जिले में जो व्यक्ति इस वायरस से पीड़ित था छतरपुर जिले में कई लोग उसके संपर्क में थे. इसलिए उन तमाम लोगों को क्वॉरेंटाइन करके उनका सैंपल भी लिया गया था. लेकिन इन सभी लोगों का सैंपल नेगेटिव आया है. फिलहाल छतरपुर जिले में कोई भी कोरोना का मरीज नहीं है.
आपको बता दें कि छतरपुर जिले में आज सशर्त कुछ चीजों में छूट दी गई है. बावजूद इसके टीकमगढ़ जिले से कोई भी व्यक्ति छतरपुर ना आ जाए. इसके लिए भी पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं. एसपी कुमार सौरभ ने छतरपुर एवं टीकमगढ़ को जोड़ने वाली तमाम सीमाओं को लॉक कर पुलिस को सख्त आदेश दिए हैं कि बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश कोई भी व्यक्ति इन सीमाओं से ना गुजरे. अगर कोई भी लापरवाही करते हुए पाया जाता है तो उस पर सख्त से सख्त कार्यवाई की जाएगी.:एसपी कुमार सौरव का कहना है कि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और हम सभी लोगों से सहयोग भी चाहते हैं कि बेवजह टीकमगढ़ जिले में जाने से बचें.