मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ के मंत्री का विवादित बयान, नौकरी में कुछ नहीं रखा, वाद्य यंत्र यंत्र देगा पैसा - Minister Brijendra Singh Rathore

कमलनाथ सरकार में मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर का विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई लिखा में कुछ नहीं रखा. इसलिए वाद्य यंत्र सीखें, जो पैसा और शोहरत दोनों देगा.

controversial statement of Minister Brijendra Singh Rathore
कमलनाथ के मंत्री का विवादित बयान

By

Published : Jan 6, 2020, 11:45 PM IST

छतरपुर। मध्यप्रदेश सरकार में वाणिज्य कर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'नौकरी में कुछ नहीं रखा है. वाद्य यंत्र आपको दौलत और शोहरत दे सकता है. इसलिए पढ़े-लिखे युवा भी वाद्य यंत्रों को सीखें.' मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर हरपालपुर में आयोजत एक कार्यक्रम में शिकरत करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मंच से विवादित बयान दे दिया.

कमलनाथ के मंत्री का विवादित बयान

आने वाले वक्त में इस बयान पर विपक्ष हमलावर हो सकता है. मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश के मुखिया कमलनाथ ने बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कुछ व्यवसाय देने की बात कही थी, जिसको लेकर बीजेपी ने जमकर मजाक उड़ाया था.

एक तरफ केंद्र और राज्य सरकार शिक्षा को लेकर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. वहीं दूसरी तरफ कमलनाथ सरकार के मंत्री पढ़ने की बजाय दूसरे काम करने के लिए कह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details