मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसकी सरकार ? कांग्रेस विधायक ने शिवराज के मंत्री को बताया भ्रष्टाचारी, पढ़ें पूरी खबर... - mp by election

प्रद्युमन सिंह लोधी के वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का एक बड़ा अड्डा कहने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी ने प्रद्युमन सिंह लोधी को भ्रष्टाचारी बताया है.

Congress MLA Alok Chaturvedi
कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी

By

Published : Oct 15, 2020, 12:07 PM IST

छतरपुर।बड़ा मलहरा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इस कड़ी में छतरपुर सदर विधायक आलोक चतुर्वेदी ने बड़ामलहरा से बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी पर जमकर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति खुद भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है वह अब दूसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहा है.

मंत्री को बताया भ्रष्टाचारी

कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी बड़ा मलहरा के प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि वे एक ऐसे दलबदलू नेता है जिन्होंने पैसे के चलते अपना ईमान बेच दिया. उन्होंने कहा कि जीजा साले की जोड़ी ने पिछले 15 महीनों में जमकर भ्रष्टाचार किया. बड़ा मलहरा में जमीन घोटाले से लेकर भोपाल में 80 लाख रुपए का मकान और कई महंगी-महंगी गाड़ियां तक ले डाली. जो व्यक्ति स्वयं भ्रष्टाचार में डूबा हुआ हो वह दूसरों पर उंगली कैसे उठा सकता है.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस-बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन में नियमों का उल्लंघन, रिटर्निंग ऑफिसर ने दिए FIR दर्ज करने के आदेश

आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि 15 महीनों में प्रद्युम्न सिंह ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए न सिर्फ संपत्ति कमाई है बल्कि उन लोगों को डरा-धमका कर उनकी जमीनों पर भी कब्जा किया है. अगर कांग्रेस इतनी ही भ्रष्ट थी तो विधायक बनते ही इस्तीफा क्यों नहीं दिया. जिसके खुद के दामन में दाग होता है वह दूसरों पर आरोप नहीं लगाता है.

ये भी पढ़ें-सीएम शिवराज का कमलनाथ पर निशाना, कहा- वल्लभ भवन पर दलालों का था कब्जा

कुछ दिनों पहले प्रद्युमन सिंह लोधी ने कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि वल्लभ भवन सिर्फ भ्रष्टाचार का एक बड़ा अड्डा बन कर रह गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details