मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोका कोला फाउंडेशन के साथ हरितिका संस्था ने पुलिस जवानों को बांटे एनर्जेटिक जूस पाउच

छतरपुर के नौगांव में प्रशासनिक अमले और पुलिस जवान और ऐसी विपरीत परिस्थिति में लोगों को हर चीज मुहैया कराने वाले लोगों को कोका कोला फाउंडेशन और हरितिका संस्था ने एनर्जेटिक जूस के पाउच वितरित किये.

Coca-Cola Foundation and Haritika Sanstha distributed packets of energetic juice to police
कोका कोला फाउंडेशन और हरितिका संस्था ने पुलिस जवानों को बांटे एनर्जेटिक जूस के पैकेट

By

Published : Apr 22, 2020, 9:25 AM IST

छतरपुर। नौगांव में कोका कोला फाउंडेशन के सौजन्य से हरितिका संस्था के द्वारा कोरोना वायरस जैसी महामारी के दौर में आगे आते हुए लोगों को एनर्जीटिक जूस का वितरण किया जा रहा है.

हरितिका एनजीओ के डायरेक्टर दीप सिंह गुड्डू कुशवाहा ने बताया कि कोका कोला इंडिया फाउंडेशन और हरितिका एनजीओ का टाइअप है. कोरोना महामारी के समय कोका कोला इंडिया फाउंडेशन ने हरितिका एनजीओ को बुंदेलखंड के छतरपुर जिले के लिए 4500 पेटी जूस निशुल्क वितरित करने के लिए दी हैं.

कुशवाहा ने बताया कि इसमें दो प्रकार के जूस दिए जा रहे हैं, जिसमें विटामिन सी मिक्स फ्रूट और ग्लूकोस है, इससे तुरंत एनर्जी मिलती है. पिछले 1 सप्ताह में दीप सिंह गुड्डू कुशवाहा, अवनी मोहन सिंह सहित अन्य लोगों ने ग्रामीण क्षेत्रों में जैसे मानपुरा, चौबारा, मुड़वारा, कुलवारा, तीदंनी, बिलहरी, खकरीवीरपुरा, बट्ट सडेरी और गढ़ीमलहरा जैसे क्षेत्र के जरूरतमंदों को अभी तक करीब 1500 पेटी जूस वितरित कर चुके हैं.

प्रतिदिन सुबह और शाम को अलग-अलग स्थानों पर जाकर सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए कोरोना महामारी संक्रमण में दिन रात काम कर रहें डॉक्टर, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, नगर पालिका और मीडिया कर्मी को जूस पिलाकर उनका हौसला भी बढ़ाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details