छतरपुर| गुरूवार को टीकमगढ़ लोकसभा प्रत्याशी किरण अहिरवार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने आए प्रदेश के कमलनाथ खाली कुर्सियों को संबोधित करके चले गए. मुख्यमंत्री की जनसभा पूरी तरह फ्लॉप शो बनकर रह गई.
फ्लॉप शो साबित हुई सीएम की जनसभा, खाली कुर्सियों को भाषण देते रहे कमलनाथ - छतरपुर
प्रत्याशी किरण अहिरवार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने आए प्रदेश के कमलनाथ खाली कुर्सियों को संबोधित करके चले गए. मुख्यमंत्री की जनसभा पूरी तरह फ्लॉप शो बनकर रह गई.
भले ही सीएम कमलनाथ की सभा में भीड़ नहीं जुटी हो लेकिन इससे उनके उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई. कमलनाथ ने सभा में प्रधानमंत्री को पुलवामा हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया. वहीं राष्ट्रवाद के मुद्दे पर भी भाजपा को घेरते नजर आए. लेकिन ये सारा भाषण सीएम ने खाली कुर्सियों को सुनाया.
तेज चिलचिलाती धूप और पारा 45 डिग्री से ऊपर होने के कारण महाराजपुर में हुई मुख्यमंत्री की सभा में कुर्सियां खाली दिखी और जो पार्टी के कार्यकर्ता आए थे वो भी मंच के आसपास ही खड़े रहे. इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर, महाराजपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक नीरज दीक्षित, छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी मजूद रहे.