छतरपुर। महाराजपुर तहसील के ग्राम पंचायत कुर्राहा के 2 दर्जन से ज्यादा लोग गुजरात के दमन क्षेत्र के ठाकुर भाई की चाली में रुके हुए हैं. जिनके पास खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं है. जिसके चलते फंसे हुए लोगों ने वीडियो जारी किया है, जिसमें वो शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं.
गुजरात में फंसे छतरपुर के मजदूरों ने वीडियो जारी कर मांगी शासन-प्रशासन से मदद
छतरपुर के महाराजपुर तहसील के 24 से ज्यादा लोग लॉकडाउन के कारण गुजरात में फंसे हुए हैं. खाने-पीने की व्यवस्था नहीं होने के कारण इन लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं.
गांव की जनता बार-बार जनपद पंचायत के माध्यम से प्रशासन को अवगत करा रही है. लोगों का कहना है कि मजबूरी में हम भूखे प्यासे यहां रुके हुए हैं. लॉकडाउन के चलते हम अपने गांव से 1350 किलोमीटर दूर हैं. वहीं कई बार अपनी समस्या के बारे में जनपदों में जानकारी दे चुके हैं पर वरिष्ठ अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे हैं.
वहीं गुजरात के अहमदाबाद एरिया में भी 18 लोग फंसे हुए हैं और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. इस पूरे मामले पर क्षेत्रीय विधायक नीरज दीक्षित का कहना है की विधानसभा क्षेत्र की असीम मजदूरों की लिस्ट उनके माध्यम से छतरपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचाई जा रही है. सभी मजदूरों को निकालने के लिए प्रशासनिक स्तर पर यथासंभव प्रयास जारी है जल्दी सभी मजदूरों को उनके गृह ग्राम तक पहुंचाने के लिए व्यवस्थाएं की जा रही है.