मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने किया मोटर चोर गिरोह का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार - क्राइम न्यूज़ छतरपुर

छतरपुर जिले की महाराजपुर पुलिस ने मोटर चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से अवैध कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है. वहीं 2 आरोपी फरार चल रहे हैं.

Chhatarpur Police arrested motor thief
पुलिस ने किया मोटर चोर गिरोह का खुलासा

By

Published : Sep 2, 2020, 2:09 AM IST

छतरपुर। महाराजपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मोटर चोर गिरोह का खुलासा किया है, जिसमें एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि दो अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. एक आरोपी ने 6 मोटर चोरी की घटनाओं को कबूला है, पुलिस ने दो मोटर भी बरामद कर ली है.

जिले के महाराजपुर थाना अंतर्गत ग्राम खिरबा में लगातार मोटर पंप चोरी की घटनाओं की शिकायतों आर रही थी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर एक शातिर चोर रामजी उर्फ राम सिंह (30 वर्ष) को अवैध कट्टा और जिंदा कारतूस सहित पकड़ लिया. जिससे पूछताछ के दौरान आरोपी के द्वारा चोरी किए गए. दो मोटर पंप भी पुलिस ने जब्त किए हैं. पकड़े गए आरोपी ने 6 सिंचाई पंप चोरी करना कबूला है. आरोपी के दो अन्य साथी फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

थाना प्रभारी महाराजपुर राजकुमार यादव ने बताया कि मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि रामसिंह ठाकुर अवैध कट्टा लिए घूम रहा है, जो कि किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने कि फिराक में है. जिस पर तत्काल थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने श्रीकांत कौशिक बीडी राजपूत, वृंदावन अहिरवार, अरविंद्र तिवारी ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को अवैध हथियार और चोरी किए मोटर सहित धर-दबोचा और पकड़कर थाने ले आए, जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details